बांदा (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में छापर गांव के पास सोमवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि अन्य आठ व्यक्ति घायल हो गए।
सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि तिंदवारी क्षेत्र के छापर गांव के पास आज दोपहर एक ट्रक और जीप में हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक भी चपेट में आ गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बुधेरा गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार श्यामू तिवारी (26) और रायबरेली जिले के रहने वाले जीप चालक तौफीक (23) की मौके पर ही मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि इस हादसे में जीप सवार अन्य आठ व्यक्ति घायल हुए हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)