विदेश की खबरें | अमेरिका के केंटुकी प्रांत में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, दो घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

हेंडरसन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि हार्बर हाउस क्रिश्चियन सेंटर में एक शूटर के होने की सूचना पर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम को कार्रवाई की।

हेंडरसन शहर के आयुक्त रॉबर्ट प्रुइट ने इंडियाना के इवांसविले में ‘द कूरियर एंड प्रेस’ को बताया कि गोलीबारी शाम लगभग सात बजकर 40 मिनट पर हुई और उस समय लगभग 15 लोग केंद्र के अंदर थे।

पुलिस ने संदिग्ध की पहचान हेंडरसन के केनेथ बी. गिब्स के रूप में की और कहा कि उसे हिरासत में ले लिया गया है।

हेंडरसन के पुलिस प्रमुख सीन मैक्किनी ने बताया कि आश्रय गृह में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा गिब्स को शूटर के रूप में पहचाना गया और जब वह मिला तो उसके पास हथियार थे।

हेंडरसन पुलिस लेफ्टिनेंट स्टीवर्ट ओ’नान ने शुक्रवार को बताया कि घायल लोगों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि गिब्स को हेंडरसन काउंटी जेल में रखा गया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)