Florida: फ्लोरिडा में गोलीबारी में दो लोगों की मौत, कम से कम पांच लोग घायल

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर शेरिफ के सहायक का बेटा था और गोलीबारी में उसने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था वह उसके पिता की थी. ‘फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी’ के पुलिस प्रमुख जेसन ट्रंबोवर ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि जो दो लोग मारे गए हैं वे विश्वविद्यालय के छात्र नहीं थे लेकिन हमलावर छात्र था.

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर शेरिफ के सहायक का बेटा था और गोलीबारी में उसने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था वह उसके पिता की थी.

‘फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी’ के पुलिस प्रमुख जेसन ट्रंबोवर ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि जो दो लोग मारे गए हैं वे विश्वविद्यालय के छात्र नहीं थे लेकिन हमलावर छात्र था. ट्रंबोवर ने बताया कि पांच लोगों का इलाज तल्हासी मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है और हमलावर को भी चिकित्सा सहायता दी जा रही है. विश्विद्यालय के छात्र रयान सेडरग्रेन (21) ने घटना के संबंध में बताया कि परिसर में गोलीबारी की आवाज सुनाई देने और छात्रों को भागते हुए देखने के बाद वह एवं लगभग 30 अन्य लोग पास ही एक स्थान में छिप गए थे.

उसने कहा, ‘‘उस वक्त बस यह जरूरी लग रहा था कि किसी तरह जान बच जाए.’’ उसने बताया कि लगभग 15 मिनट बाद विश्वविद्यालय पुलिस ने छात्रों को इमारत से बाहर निकाला और उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति को आपातकालीन उपचार दिया जा रहा है. फ्लोरिडा की चेतावनी प्रणाली ने गोलीबारी के लगभग तीन घंटे बाद घोषणा की कि हालात काबू में हैं और अधिकारियों ने छात्रों एवं शिक्षकों को हमले वाले क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी. यह भी पढ़ें : America: आतंकी हैप्पी पासिया गिरफ्तार, अमेरिका में FBI और ICE ने मिलकर पकड़ा; पंजाब में 14 हमलों में था शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की घटना की पूरी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह भयानक घटना है. इस तरह की घटनाएं होना भयावह है.’’ ‘फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी’ फ्लोरिडा के 12 सरकारी विश्वविद्यालयों में से एक है जिसका मुख्य परिसर फ्लोरिडा की राजधानी तल्हासी में है और इसमें लगभग 44,000 छात्र पढ़ते हैं.

Share Now

\