देश की खबरें | मारपीट के दौरान बीच-बचाव की कोशिश में दो लोग घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर मामूली कहासुनी के बाद लोगों के एक समूह द्वारा पीटे जा रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के नेबसराय इलाके में हुई इस घटना में तीन लोगों दीपू पाठक (20), सचिन (22) और हैप्पी (20) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े | Covid-19 Health Workers Protest: 3 महीने तक नौकरी पर रखे कोविड हेल्थ वर्कर्स जॉब से बर्खास्त, विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने बरसायी लाठियां.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को मासूम नामक व्यक्ति द्वारा इन तीनों लोगों के साथ सिगरेट साझा करने से इंकार करने पर कहासुनी हुई थी।

यह कहासुनी उस वक्त मारपीट में बदल गई जब आरोपी अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे और बन्दूक लेकर शिव पार्क स्थित मासूम के घर पहुंच गए।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों और सरकार के बीच चली बैठक में नहीं निकला कोई हल, अब 5 दिसंबर को फिर होगी बातचीत.

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली भी चलायी। नुरुल और भुल्ला ने मासूम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सिर में चोट लगने से वे भी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उन्हें गिरफ्तार किया।

शुभांशि पवनेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)