पालघर, 15 मई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक मकान में छापा मारने के बाद एक ‘तांत्रिक’ तथा एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस मकान में लोग स्वस्थ होने की आस में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि विक्रमगढ़ तहसील के सकतोर गांव में स्थित एक मकान पर शुक्रवार दोपहर को छापा मारा गया.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने वहां एकत्रित 25 लोगों से मास्क न पहनने के लिए 12,500 रुपये का जुर्माना वसूला. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर जिला ग्रामीण पुलिस ने मकान पर छापा मारा और पाया कि वहां कुछ अंधविश्वासी गतिविधियां चल रही थीं. घटनास्थल पर महिलाओं समेत करीब 50 लोग एकत्रित थे.’’ यह भी पढ़ें : Cyclone Tauktae: सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया तटीय जिलों के प्राधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश, चक्रवात ‘तौकते’ से भारी बारिश की संभावना
छापे के दौरान कई लोग भाग गए लेकिन पुलिस ने ‘तांत्रिक’ और मकान के मालिक समेत 27 लोगों को पकड़ लिया. ‘तांत्रिक’ और मकान मालिक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.