संत कबीर नगर (उप्र), सात मार्च जिले में पासपोर्ट सत्यापन में गड़बड़ी के सिलसिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक आरोपी उपनिरीक्षक फरार है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि उप निरीक्षक कामेश्वर मिश्रा, हेड कांस्टेबल मनोज पटेल और वीरेंद्र यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहित, आईटी अधिनियम, पुलिस अधिनियम और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
पुलिस ने यहां जारी बयान में कहा, "पासपोर्ट सत्यापन के दौरान पाई गई अनियमितताओं की जांच की गई, जिससे पता चलता है कि पासपोर्ट प्रकोष्ठ में तैनात उपनिरीक्षक कामेश्वर मिश्रा और हेड कांस्टेबल मनोज पटेल ने 101 पासपोर्ट सत्यापन मामलों में कानून का उल्लंघन करते हुए पैसे लिए थे।’’
इस संबंध में पुष्ट साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि मिश्रा फरार हैं लेकिन उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के बयान में यह भी कहा गया कि सोमवार को उपनिरीक्षक कामेश्वर मिश्रा और हेड कांस्टेबल मनोज पटेल को निलंबित कर दिया गया था और विभागीय जांच का गठन किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY