Shimla Road Accident: शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के पलटकर सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

शिमला, 13 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के पलटकर सड़क से नीचे गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चक्कर रोड पर उस दौरान हुई जब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह लिंक रोड से नीचे जा गिरी. उसने बताया कि मृतकों की पहचान अमन (27) और विशाल (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कपिल के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : भाजपा अपने पुराने कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है, उनको नजरअंदाज कर रही है: पवार

ये सभी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे, लेकिन शिमला में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायल को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\