जींद, 27 नवंबर हरियाणा के जींद जिले के जुलाना-देवरड़ फाटक के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने नजदीक ही शराब की बोतल भी बरामद की है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
रेलवे पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गांव देवरड़ निवासी जोगेंद्र (35) के रूप में की गयी है । रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जिले के कंडेला गांव में नरेंद्र (32) नामक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि उधर, अलेवा थाना क्षेत्र के तहत एक गांव की युवती ने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म का प्रयास करने और पति, सास सहित शहर की एक पार्षद पर दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में महिला थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)