मध्य प्रदेश में इंसानियत शर्मसार, जबलपुर में ऑटोरिक्शा चालक की दो लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जबलपुर में सड़क हादसे के बाद एक ऑटोरिक्शा चालक को दो लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जबलपुर (मध्यप्रदेश), 12 अक्टूबर जबलपुर में सड़क हादसे के बाद एक ऑटोरिक्शा चालक को दो लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सोमवार को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े | मुंबई के भांडुप इलाके में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 4 लोग जख्मी: 12 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस वीडियो में आरोपी अभिषेक दुबे एवं चंदन सिंह ऑटोरिक्शा चालक अजीत विश्वकर्मा की कथित रूप से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) ए. जैन ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

यह भी पढ़े | पंजाब बीजेपी प्रमुख Ashwani Sharma के वाहन पर होशियारपुर में हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

उन्होंने कहा कि रविवार शाम को इस ऑटोरिक्शा चालक विश्वकर्मा ने शहर के आधारताल पुलिस थाना इलाके में एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर दो महिलाएं सवार थीं, जिन्हें इस हादसे में कुछ चोटें आ गई थी।

जैन ने बताया कि हादसे के बाद इन महिलाओं के परिचित दुबे एवं सिंह घटनास्थल पर कार से आये और वाहन से उतरने के बाद ऑटोरिक्शा चालक को अपशब्द कहे और बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने ऑटोरिक्शा में रखी लोहे की रॉड उठाकर चालक के सिर, हाथ, पैर एवं पीठ में मारे, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।

जैन ने बताया कि स्कूटी चालक की शिकायत पर ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ भी तेज गति से वाहन चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

सं रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\