देश की खबरें | दहेज हत्या मामले में दो लोग गिरफ्तार

बलिया (उप्र),24 मार्च उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे में एक महिला की कथित रूप से दहेज के लिए हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

रेवती थाने के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि रेवती कस्बे के वार्ड नम्बर 15 में मंगलवार शाम रेखा (22) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विवाहिता के पिता दुर्गा चौधरी की शिकायत पर पति भोला साहनी , देवर और जेठानी के विरुद्ध मंगलवार देर रात नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिता का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गयी है।

पुलिस ने बुधवार को देवर और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका का पति गुजरात में रहता हैं और उनकी तीन माह की एक बच्ची भी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)