देश की खबरें | पीटीआई के फोटो पत्रकार पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के एक फोटो पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गाजियाबाद(उप्र), 10 दिसंबर गाजियाबाद पुलिस ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के एक फोटो पत्रकार और उनकी मंगेतर पर दो दिन पहले हुए हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

फोटो पत्रकार रवि चौधरी और उनकी मंगेतर सोमवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गंगा कनाल रोड से गुजर रहे थे, तभी एक वाहन पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनसे झगड़ा किया।

यह भी पढ़े | Global Teacher Award विजेता रणजीत सिंह डिसले कोरोना वायरस से संक्रमित.

चौधरी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। चौधरी द्वारा हाल ही में ली गई एक तस्वीर काफी चर्चा में रही जिसमें एक पुलिसकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर लाठी उठाए दिख रहा है।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया,‘‘ गंगा कनाड रोड से निवाडी वाले मार्ग से आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।’’

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: जालौन में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के आरोप में 2 नाबालिक लड़के गिरफ्तार, पीड़िता की हालत गंभीर.

उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित (21) और निक्की सिंह (22) के तौर पर की गई है । दोनों मेरठ जिले के निवासी हैं और छात्र हैं।’’

पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि इस्तेमाल किए गए वाहन को पहले भी चार या पांच बार खरीदा और बेचा जा चुका है इसलिए पुलिस को वाहन से संबंधित जानकारी की पुष्टि करने और वाहन का पता लगाने में समय लगा।

उन्होंने कहा, '' ‍वाहन पर 'भारत सरकार' का स्टीकर लगा था इसलिए आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में धोखाधड़ी के अतिरिक्त आरोप भी जोड़े गए हैं।’’

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इससे पहले, गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, '' मंगलवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो भी जब्त कर ली गई। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।”

चौधरी के अनुसार घटना गंगा कनाल रोड पर हुई थी।

उन्होंने बताया कि कार चालक ने उन्हें अपशब्द कहे और विरोध करने पर वाहन का दरवाजा खोल दिया और उन्हें आगे जाने से रोका।

फोटो पत्रकार ने बताया कि तीन चार लोग वाहन से बाहर आ गए और उनसे मारपीट करने लगे, जबकि कुछ लोग गाड़ी के भीतर ही रहे।

चौधरी ने कहा कि जब वह और उनकी मंगेतर घटनास्थल से जा रहे थे, जब बोलेरो से उनका पीछा भी किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\