देश की खबरें | मुंबई के धारावी में कोविड-19 के दो नए मामले, 83 मरीजों का चल रहा उपचार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2545 हो गयी ।
मुंबई, 29 जुलाई मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2545 हो गयी ।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में धारावी में कोविड-19 के 83 मरीज हैं ।
यह भी पढ़े | New Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग के साथ म्यूजिक सबजेक्ट भी ले सकेंगे छात्र.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संक्रमण से 2212 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
हालांकि, बीमएसी ने पिछले महीने से क्षेत्र में कोविड-19 की मौत का अलग से आंकड़ा साझा नहीं किया है ।
अधिकारी ने बताया कि दादर, माहिम में कोविड-19 के 25-25 मामले सामने आए हैं ।
धारावी में कोविड-19 का पहला मामला एक अप्रैल को सामने आया था जबकि, मुंबई में संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को आया था।
करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती क्षेत्र माना जाता है । यहां 6.5 लाख की आबादी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)