ईटानगर, 15 सितंबर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अरुणाचल प्रदेश के पहले व्यक्ति तापी म्रा और उनके सहयोगी निकू दाओ लगभग एक महीने से लापता हैं और उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
दरअसल तापी और उनके सहयोगी, प्रदेश की ऊंची चोटियों में से एक माउंट क्यारीसाटम पर चढ़ाई के आधिकारिक मिशन पर थे, जब वे लापता हुये ।
राज्य के खेल और युवा मामलों के मंत्री मामा नटुंग ने कहा कि सेना ने दोनों की हवाई तलाश की लेकिन अब तक दोनों पर्वतारोहियों का पता नहीं चल पाया है।
सेना के नौ जवान और तीन स्थानीय पर्वतारोही अब दोनों की जमीनी स्तर पर तलाश कर रहे हैं।
दोनों पर्वतारोही 27 जुलाई को पूर्वी कामेंग जिले के एक गांव सरियो-सरिया से सात कूलियों के साथ अभियान के लिए निकले थे और 17 अगस्त को लापता हो गये।
सेप्पा में पूर्वी कामेंग जिले के उपायुक्त पी.ए. पोलुमतला के साथ बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि दोनों पर्वतारोहियों का पता नहीं चल पाएगा, तो भी खोज दल उनकी तलाश करने के लिए अन्य पहलुओं पर गौर करेगा। उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’’
उक्त बैठक पर्वतारोही और उनके सहयोगी की खोज और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।
नटुंग ने कहा, ‘‘तापी म्रा एक प्रसिद्ध पर्वतारोही हैं और हमारे राज्य का गौरव हैं... हम उन्हें लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन, भारतीय सेना और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास सफल होंगे।’’
उन्होंने कहा कि तापी ने चढ़ाई के सिलसिले में खेल विभाग से संपर्क किया था, लेकिन खराब मौसम के कारण विशेष समय के दौरान उन्हें इसे रोकने की सलाह दी गई थी। हालांकि, पर्वतारोही ने पूर्वी कामेंग जिला प्रशासन को 6900 मीटर माउंट ख्यारीसट्टम के अपने अभियान के बारे में सूचित नहीं किया।
कुलियों द्वारा सूचित किए जाने के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ दोनों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY