हमीरपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को कुचला, चालक फरार

भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र में मुंडेरा मार्ग पर बदनपुर मोड़ के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों युवकों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Infographics)

हमीरपुर, 14 मई: भरुआ सुमेरपुर थानाक्षेत्र में मुंडेरा मार्ग पर बदनपुर मोड़ के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों युवकों की मौत हो गयी है.

भरुआ सुमेरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव (Sriprakash Yadav) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को मुंडेरा मार्ग में बदनपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक ट्रक के नीचे आकर कुचल गए.

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जा रही थी, तभी रास्ते में सभाजीत (25) की मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक राजेन्द्र कुमार (27) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. एसएचओ ने बताया कि युवकों के पास से मिले मोबाइल फोन से उनकी पहचान मौदहा क्षेत्र के तिलसरस गांव के मजरे चिल्ला डेरा निवासी सभाजीत और राजेंद्र के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ः बाइक सवार को सड़क पर थूकना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने हाथ से करवाया थूक साफ- देखें VIDEO

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. इस संबंध में फरार ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. मोटरसाइकल सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे.

Share Now

\