Birbhum Violence Case: बीरभूम में टीएमसी के पंचायत पदाधिकारी की हत्या के आरोप में दो और व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत पदाधिकारी की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल), 1 अप्रैल : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत पदाधिकारी की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पिछले हफ्ते पंचायत के उप प्रमुख भादू शेख की हत्या के बाद जिले के बोगतुई गांव में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बदमाशों ने घरों पर हमला किया और उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिसमें बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Birbhum Violence Case: बीरभूम हिंसा मामले पर भाजपा की रिपोर्ट सीबीआई जांच में दखलअंदाजी होगी- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को नलहाटी और मारग्राम से गिरफ्तार किया गया, जहां वे 21 मार्च को तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से छिपे हुए थे. शेख की हत्या के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत कम से कम 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.