Kerala: घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में दो और लोग गिरफ्तार

केरल के मलप्पुरम में घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, ओथुक्कंगल निवासी फातिमा (35) और उसके बेटे अबूबकर सिद्दीकी को प्रसव में सहायता करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. इसने बताया कि मामले की जांच के तहत दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

Kerala: घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में दो और लोग गिरफ्तार

मलप्पुरम, 10 अप्रैल : केरल के मलप्पुरम में घर पर प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, ओथुक्कंगल निवासी फातिमा (35) और उसके बेटे अबूबकर सिद्दीकी को प्रसव में सहायता करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. इसने बताया कि मामले की जांच के तहत दोनों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

इससे पहले, मलप्पुरम पुलिस ने महिला के पति सिराजुद्दीन (39) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि चट्टीपरम्बा की मूल निवासी अस्मा की रविवार को पांचवें बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : PM मोदी का वाराणसी दौरा कल, 3880 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

घटना के बाद सिराजुद्दीन उसके शव को एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर स्थित अपने घर ले गया. सूचना मिलने पर पेरुंबवूर पुलिस घर पहुंची और शव को पेरुंबवूर तालुक अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि अस्मा की मौत प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी. इसके बाद सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की विस्तृत जांच शुरू की गई.

Share Now

संबंधित खबरें

UP: रात के अंधेरे में गायब हो रही थीं बच्चियां, जंगल में ले जाकर हो रहा था रेप; एक महीने बाद पकड़ा गया बहराइच का दरिंदा

Mumbai Murder Case: गोवंडी इलाके में नाबालिग की हत्या मामले में 19 साल का दोस्त गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल में शर्मनाक हरकत: बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया वीडियो, ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

Kerala Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, निगरानी में 425 लोग

\