पुडुचेरी, 13 अक्टूबर पुडुचेरी में 60 साल की एक महिला सहित दो और लोगों की मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़ कर 567 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,249 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 268 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 32,004 हो गए।
उन्होंने कहा कि 4,572 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 26,865 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 310 रोगियों को छुट्टी दी गई।
यह भी पढ़े | Bareilly Murder: संपत्ति के बंटवारे को लेकर बरेली में बेटे ने की माता-पिता की गोली मार कर हत्या.
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है और रोगियों के ठीक होने की दर 83.94 प्रतिशत है।
राव ने कहा कि अब तक 2.41 लाख नमूनों की जांच की गई है और उनमें से 2.06 लाख नमूने निगेटिव निकले हैं।
कुल 268 नए मामले में से 202 पुडुचेरी में सामने आए हैं, इसके बाद कराईकल में 36, यानम में आठ और माहे क्षेत्र में 22 मामले सामने आए हैं।
आज दोनों मौतें कराईकल में हुई हैं। उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या भी थी।
पुडुचेरी, माहे और यानम क्षेत्रों में आज किसी भी मौत की सूचना नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)