देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से दो और व्यक्तियों की मौत, संक्रमितों के मामले बढ़कर 184276 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, एक अक्टूबर बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 906 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184276 हो गयी।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक में राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से अररिया एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 906 हो गयी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस सामूहिक बलात्कार के खिलाफ छात्र संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में प्रदर्शन किया.

बिहार में बुधवार अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1370 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184276 हो गई।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 120371 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1242 मरीज ठीक हुए।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: पीएलए के खिलाफ 1967 की कार्रवाई के लिए सेना ने चो ला दिवस मनाया.

बिहार में अबतक 7386521 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 170867 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12502 है और मरीजों के ठीक होने की दर 92.72 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)