त्रिपुरा में बीएसएफ के दो और जवान कोविड- 19 से संक्रमित

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
त्रिपुरा में बीएसएफ के दो और जवान कोविड- 19 से संक्रमित
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

अगरतला: त्रिपुरा (Tripura) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवानों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने यह जानकारी दी. उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ धलाई में आज नागरिकों और बीएसएफ कर्मियों के 750 नमूनों की जांच में बीएसएफ के दो अधिकारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. माता त्रिपुरासुंदरी के आशिर्वाद से हमारा राज्य जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगा.’’ इससे पहले राज्य के कानून मंत्री एवं मंत्रिमंडल के प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि राज्य में संक्रमण की जांच दर राष्ट्रीय औसत जांच दर से अधिक है.

उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय औसत जहां प्रति दस लाख 1280 है, वहीं त्रिपुरा में हर 10 लाख लोगों पर 2,400 लोगों की जांच की जा रही है. जहां तक जांच की रफ्तार की बात है, तो दिल्ली, गोवा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बाद त्रिपुरा पांचवे नंबर पर आता है.’’ यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस मुक्त होने की घोषणा के बाद त्रिपुरा में संक्रमण के मामलों में वृद्धि

नाथ ने कहा कि अभी तक 10,344 लोगों के नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 9,794 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel