इम्फाल, 27 फरवरी मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के दो सदस्यों को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन प्रेपक (पीआरओ) के एक सदस्य को इम्फाल-पश्चिम जिले के सिंगजामी माखा काकवा ऐसेम लाइकाई से पकड़ा गया।
अधिकारी ने बताया, "आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सपम जेम्सबॉन्ड के रूप में हुई है। वह जबरन वसूली और आम लोगों, सरकारी कार्यालयों, प्रधानों, व्यापारियों और दुकानदारों से धन एकत्र करने में सीधे तौर पर शामिल था।"
उन्होंने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बुधवार को इम्फाल-पश्चिम जिले के हवाई अड्डे से प्रतिबंधित संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवायकेल) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान 23 वर्षीय शामजेतसाबम रोमनंदा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि लैशराम मालेमंगनबा (19) की हत्या में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि उसे बुधवार को इम्फाल-पश्चिम जिले के पोइरेई से पकड़ा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY