देश की खबरें | शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, इलाज के लिए 19 मजदूर कानपुर भेजे गए

फतेहपुर (उप्र), 12 मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में संदिग्ध मिलावटी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत होने के बाद शुक्रवार देर शाम बीमार अन्य 19 मजदूरों को इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल भेजा गया।

फतेहपुर सदर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद झा ने बताया, "गाजीपुर थाना क्षेत्र के भौली गांव में शराब पीने से दो मजदूरों की मौत के बाद इससे बीमार हुए अन्य 19 मजदूरों को शुक्रवार देर शाम बेहतर इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल भेजा (रेफर किया) गया है। हालांकि अब सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं।"

उन्होंने कहा, "शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की सूचना पर गांव जाकर पूछताछ की गई तो मकान की छत ढालने में 21 मजदूरों के शामिल होने की जानकारी मिली, जिनमें दो मजदूर शिवभोला पासवान (40) की मौत बृहस्पतिवार शाम और मोतीलाल (50) की मौत आज सुबह हो गई है। दोनों मजदूरों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन से मौत के असली कारणों का पता चलेगा।"

एसडीएम झा ने कहा, "अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि मजदूरों द्वारा पी गयी शराब कहां से खरीदी गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।"

उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह फौरी तौर पर आठ मजदूरों द्वारा शराब पिये जाने की सूचना थी, लेकिन गांव जाने पर 21 मजदूरों द्वारा शराब पिये जाने की जानकारी मिलने पर 19 मजदूरों को कानपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 21 में से दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।

गाजीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश पाल ने बताया, "बुधवार की रात भौली गांव में एक मकान की छत ढलायी के बाद मकान मालिक दंगल मौर्या उर्फ गंगा मौर्या ने मजदूरों को शराब पीने के लिए दी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गयी।"

उन्होंने बताया, "बीमार मजदूर शिवभोला पासवान (40) की मौत बृहस्पतिवार शाम अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी थी, जबकि मोतीलाल (50) ने शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल दम तोड़ दिया। दोनों मजदूरों के शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है, रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है।"

एसएचओ पाल ने बताया कि इस सिलसिले में मकान मालिक दंगल मौर्या व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मजदूर शिवभोला की पत्नी ने शराब की एक शीशी (भरी हुई) पुलिस को दी है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)