Hardoi Road Accident: ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच टक्कर होने से दो लोगों की मौत, चार घायल

हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बिलग्राम के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

(Photo Credits ANI)

हरदोई (उप्र), 30 दिसंबर : हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बिलग्राम के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम परसोला गांव के पास हरदोई-कन्नौज मार्ग के शाहपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर और टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए. घटना में टेम्पो सवार अफसर (40) और रामबक्स (33) की मौत हो गई. हादसे में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : Anna University Sexual Harassment Case: अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले की जांच करने चेन्नई पहुंची एनसीडब्ल्यू की टीम

सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि हादसे का मुख्य कारण ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और वाहन पर से चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.

Share Now

\