देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो की मौत, 102 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 10 नवंबर पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 102 और मरीज सामने आए जिससे यहां मरीजों की कुल संख्या 36 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे में 3721 नमूनों का परीक्षण किया गया था जिसमें से 102 में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार चुनाव परिणाम में NDA की बढ़त के बाद पटना में JDU ऑफिस के बाहर अभी से जश्न शुरू, फोड़े जा रहे हैं पटाखें.

उन्होंने बताया कि 113 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

कुमार के अनुसार प्रदेश में संक्रमित होने की दर 2.7 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.35 फीसदी है।

यह भी पढ़े | हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 6 प्रवासी मजदूरों की हुई मौत, तीन अन्य श्रमिक घायल.

उन्होंने बताया कि 3.44 लाख नमूनों की अबतक जांच की जा चुकी है।

निदेशक ने बताया कि 1071 मरीज फिलहाल उपचाराधीन हैं, जबकि 34,325 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)