पिट्सबर्ग पुलिस ने एक बयान में बताया कि शहर के नार्थ साइड में एयरबीएनबी स्थल पर एक पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई. घटना के समय वहां 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें अधिकतर किशोर थे. पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग वहां से भाग रहे थे. कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर भागने की कोशिश भी की.
कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि घटना में दो किशोरों की मौत हो गई. उनकी पहचान नहीं हो पाई है. ‘डब्ल्यूटीएई टीवी’ के मुताबिक पुलिस ने कहा कि 50 राउंड अंदर और कई राउंड बाहर गोलीबारी हुई. यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा
घटनास्थल से राइफल और पिस्तौल के खाली कारतूस मिले हैं. मामले में जांच की जा रही है. गोलीबारी के संदिग्धों का पता अभी नहीं चल पाया है.