AIG Women's Open 2023: मेजर में पहली बार दो भारतीय महिला गोल्फरों ने कट हासिल किया, अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने दिखाया शानदार खेल
अदिति अशोक और दीक्षा डागर (Photo Credit: Twitter)

लंदन, 12 अगस्त: भारतीय महिला गोल्फ में पहली बार देश की दो खिलाड़ियों ने किसी मेजर टूर्नामेंट में कट हासिल किया जिसमें अदिति अशोक और दीक्षा डागर ने बैक नाइन में शानदार खेल के बूते वाल्टन हीथ में महिला ओपन के तीसरे दौर में जगह बनायी. यह भी पढ़ें: Hilarious stumping Video: द हंड्रेड की विमेंस मैच में विकेटकीपर के हाथ से छुट्टा गेंद, गिरते-पड़ते किया स्टंप आउट, देखें वायरल वीडियो

अदिति ने बैक नाइन में तीन अंडर और दीक्षा ने दो अंडर का स्कोर बनाकर कट हासिल किया. अदिति (72-69) संयुक्त नौवें स्थान पर चल रही हैं जिससे वह महिला ओपन में अपने सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 22वें स्थान में सुधार करना चाहेंगी. दीक्षा ने मेजर टूर्नामेंट में पहला कट हासिल किया, वह संयुक्त 47वें स्थान पर चल रही हैं.

भारतीय गोल्फ में यह दूसरा मौका है जब दो खिलाड़ियों ने किसी मेजर प्रतियोगिता में कट हासिल किया हो. वर्ष 2012 में जीव मिल्खा सिंह और अनिर्बान लाहिड़ी ने ब्रिटिश ओपन में कट में जगह बनायी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)