विदेश की खबरें | अमेरिका में बुजुर्ग से धोखाधड़ी के मामले में दो भारतीय छात्र गिरफ्तार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयॉर्क, 30 अप्रैल अमेरिका में छात्र वीजा पर रह रहे दो भारतीय नागरिकों को एक बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एल पासो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि महम्मदिलहम वाहोरा और हाजीअली वाहोरा को इस महीने एल पासो काउंटी जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों की उम्र 24 वर्ष है।

बयान के मुताबिक, दोनों से अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से धोखाधड़ी की घटनाओं में शामिल होने के लिए पूछताछ की जानी है। दोनों आरोपियों पर उम्र दराज लोगों को निशाना बनाकर अपराध को अंजाम देने का आरोप है।

इन आरोपों में डकैती और चोरी के साथ-साथ अवैध निवेश से जुड़े धन शोधन का आरोप भी शामिल है। दोनों भारतीय छात्र शिकागो, इलिनोइस में ‘ईस्ट-वेस्ट यूनिवर्सिटी’ में पढ़ते हैं।

शेरिफ कार्यालय के क्षेत्रीय संचार केंद्र को अक्टूबर 2024 में एक बुज़ुर्ग नागरिक से सूचना मिली, जिसने बताया कि वे एक धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का शिकार हुए हैं। पीड़ित ने कहा कि जालसाजों ने "सरकारी एजेंट" होने का दावा किया और उन्हें कई बार धमकियां दीं।

अक्टूबर 2024 में शेरिफ कार्यालय के क्षेत्रीय संचार केंद्र को एक बुजुर्ग नागरिक से शिकायत मिली थी कि वह फोन कॉल के जरिये धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि जालसाज ने खुद को ‘सरकारी एजेंट’ बताया और उन्हें कई बार धमकाया भी।

नतीजतन, पीड़ित ने एक क्रिप्टोकरेंसी एटीएम के माध्यम से पैसे भेजे और सोना खरीदा, जिसे संदिग्धों को व्यक्तिगत रूप से दिया गया।

अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की और सेलफोन टावर रिकॉर्ड ट्रेसिंग के माध्यम से हाजीअली और महम्मदिलहम की पहचान कर उन्हें धर दबोचा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)