छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाके से दो आईईडी बरामद

पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अलग-अलग स्थानों से दो आईईडी बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रायपुर, 26 दिसंबर : पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अलग-अलग स्थानों से दो आईईडी बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि शनिवार को विस्फोटक मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने उन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने जिले में नक्सल रोधी अभियानों में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था. बारुदी सुरंगों को हटाने के अभियान के दौरान धनोरा पुलिस थाने के तहत आने वाले अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक बरामद किए गए. यह भी पढ़ें : Blast in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में भीषण धमाका, अब तक 6 लोगों की मौत

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाश अभियान तेज कर दिया गया है.’’उन्होंने बताया कि नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ के साथ ही पूरे बस्तर क्षेत्र में विकासात्मक कार्य चलने के कारण उग्रवादी स्थानीय लोगों का समर्थन गंवाने से हताश होकर सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं.

Share Now

\