देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगार गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 30 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर में आंतकवादियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े | Maharashtra:शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- विधान परिषद के लिए उर्मिला मातोंडकर के नाम पर उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला.

लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तराखंड में 349 नए केस पाए गए, 2 की मौत: 30 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के इन मददगारों की पहचान लियाकत अहमद मीर और अकीब राशिद मीर के तौर पर हुई है। दोनों त्रेहगाम कुपवाड़ा के हयान इलाके के निवासी हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वे इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को आश्रय, रसद और अन्य सहायता प्रदान करने के अलावा उन्हें दक्षिण कश्मीर में हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने में सहायता करते थे।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर हंदवाड़ा नगर में विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए चौकियां बनाई गईं थी और हंदवाड़ा के चिनार पार्क में जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका गया।

उन्होंने कहा कि दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि उनके पास से हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)