देश की खबरें | मेवाड़ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़े, 36 छात्र गिरफ्तार: पुलिस

जयपुर, 26 अगस्त उदयपुर के मेवाड़ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 36 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार रात हुई झड़प में छह से अधिक छात्र घायल हो गए और इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय छात्रों और कश्मीरी छात्रों के बीच हॉस्टल मेस में विवाद के बाद झड़प हुई।

गंगरार के पुलिस उपाधीक्षक श्रवण दास ने शनिवार को कहा, ‘‘ 36 छात्रों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। झगड़ा मेस में भोजन के लिए कतार में खड़े होने के दौरान हुआ। कुछ छात्र आपस में भिड़ गए। उन्होंने अपने अपने गुट के छात्रों को बुला लिया। 6-7 छात्रों को चोटें आई हैं। दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि विश्वविद्याल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

गिरफ्तारियों के बाद ‘जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 20 छात्रों को रिहा करने का आग्रह किया है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खूहामी ने एक बयान में मुख्यमंत्री से मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे सभी कश्मीरी छात्रों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय में राजस्थान और बिहार के छात्रों के साथ झड़प के बाद लगभग 20 कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और एक घायल हो गया है।

उन्होंने कहा, वर्तमान में विश्वविद्यालय में 600 कश्मीरी छात्र पंजीकृत हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)