केरल में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत

केरल में कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंगलवार तड़के करीपुर के समीप एक मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मकान ढहने से छह महीने की बच्ची और उसकी आठ साल की बहन की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

मलाप्पुरम (केरल), 12 अक्टूबर : केरल में कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंगलवार तड़के करीपुर के समीप एक मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मकान ढहने से छह महीने की बच्ची और उसकी आठ साल की बहन की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह मकान मुंडोट्टुपडम के समीप माथमकुलम में था. यह मकान हादसे का शिकार हुईं बच्चियों के दादा का था.

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान बारिश की वजह से तड़के चार बजकर 30 मिनट पर पीड़ितों के मकान पर गिर गया. बच्चों को कोझिकोड चिकित्सा कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या साढ़े चार लाख से अधिक हुई, 14,313 नए मामले

केरल में सोमवार से भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर चक्रवात बना है और इसके अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है, जिसके कारण केरल में 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है.

Share Now

\