देश की खबरें | राजस्थान के कोटा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के कोटा में सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो कर्मचारियों को कथित रूप से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

कोटा, 22 जून राजस्थान के कोटा में सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो कर्मचारियों को कथित रूप से 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने दादाबाड़ी में कनिष्ठ अभियंता अधिकारी-II के कार्यालय में सहायक लक्ष्मण सिंह गहलोत (57) और हेल्पर योगेन्द्र सेन को पानी बिल का मामला निपटाने के बदले कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में पिछले 24 घंटों में 563 नए मरीज पाए गए, 21 की मौत: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इससे पहले उन्होंने 15 हजार रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में 8 हजार रुपये में बात तय हुई। उन्होंने शिकायत के सत्यापन के समय एक हजार रुपये ले लिये थे।

दादाबाड़ी इलाके के एन जी रॉयल विला के निवासी सेवाराम सिंधी (67) ने बृहस्पतिवार को एसीबी में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़े | Earthquake in Odisha: अब ओडिशा में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर थी 3.6 तीव्रता- जानमाल के नुकसान की खबर नहीं.

एसीपी ने कहा कि बची हुई रकम लेने के लिये दोनों सोमवार को शिकायतकर्ता के घर पहुंच, जहां सात हजार रुपये रिश्वत लेते ही एसीबी के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि दोनों को मंगलवार को एसीबी की अदालत में पेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\