खेल की खबरें | श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिये आस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव

घरेलू टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है जिनकी जगह बेन मैकडरमोट कप्तान आरोप फिंच के साथ पारी का आगाज करेंगे ।

मिशेल मार्श की जगह जोश इंगलिस को जगह दी गई है जो बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे जबकि मैथ्यू वेड विकेटकीपर होंगे ।

जस्टिन लैंगर के हटने के बाद एंड्रयू मैकडोनाल्डटीम के अंतरिम कोच हैं हालांकि फिंच ने उन्हें स्थायी कोच बनाये जाने का समर्थन किया है ।

दूसरा मैच रविवार को , तीसरा अगले मंगलवार को और आखिरी दो मैच 18 तथा 20 फरवरी को खेले जायेंगे ।

आस्ट्रेलिया टीम :

आरोन फिंच (कप्तान), बेन मैकडरमोट, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)