महाराष्ट्र के रत्नागिरि में दो बसें टकरायी, 16 यात्री मामूली रूप से घायल

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में बृहस्पतिवार को सुबह राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से 16 यात्री घायल हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई, 25 अगस्त : महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में बृहस्पतिवार को सुबह राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से 16 यात्री घायल हो गये.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 330 किलोमीटर दूर दापोली में सुबह साढ़े सात बजे यह दुर्घटना घटी. यह भी पढ़ें : तेलंगाना भाजपा ने टीआरएस, एआईएमआईएम पर अशांति पैदा करने की साजिश का लगाया आरोप

उनके अनुसार सभी 16 यात्रों को उनकी मामूली चोटों का इलाज करने के बाद एक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Share Now

\