अगरतला, दो मई त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को बताया कि राज्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
देब ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘सावधान। त्रिपुरा में अम्बासा बीएसएफ इकाई के दो कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। त्रिपुरा में अभी तक कुल चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, दो लोगों का इलाज चल रहा है।)’’
बीएसएफ के प्रवक्ता सी. एल. बेलवा ने बताया कि ढलाई जिले के अम्बासा में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल को पेट में दर्द की शिकायत के बाद 25 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें अगरतला के सरकारी जीबी पंत अस्पताल में रेफर किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘बल के एक कांस्टेबल को मरीज के तीमारदार के तौर पर तैनात किया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’
मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को त्रिपुरा को ‘कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त घोषित किया था।’’ राज्य में कोरोना वायरस के पहले दो मरीज क्रमश: 16 अप्रैल और 23 अप्रैल को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए थे।
राज्य के आठ में से दो जिले ऑरेंज जोन में रखे गए हैं, जबकि अन्य छह ग्रीन जोन में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)