देश की खबरें | दिल्ली में आग लगने से दो भाइयों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार को फुटवियर सोल के एक स्टोर में आग लगने से दो भाइयों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आयुष (5) और श्रीयांश (6) के रूप में हुई है, जिनके पिता फुटवियर के सोल का काम करते हैं और अपने किराए के घर के एक कमरे में उन्होंने संबंधित सामग्री रखी हुई थी।

पुलिस को संदेह है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट से यह आग लगी।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग के बारे में अपराह्न 2.44 बजे फोन आया, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। आग पर शाम चार बजे तक काबू पा लिया गया।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दोनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)