देश की खबरें | मथुरा में ट्रेनों पर पथराव करने के मामले में नाबालिग समेत दो लड़के पकड़े

मथुरा (उप्र), 28 मई मथुरा जंक्शन के पास कई ट्रेनों पर पथराव करने के आरोप में बुधवार को एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार रात रेलवे नियंत्रण कक्ष से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना मिली कि दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों पर मथुरा जंक्शन स्टेशन से रवाना होने के बाद पथराव किया गया है।

आरपीएफ कोतवाली प्रभारी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि रात को मथुरा जंक्शन से आगरा की ओर जाने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन- हुजूर साहिब नांदेड़ व दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव किया गया।

अधिकारी ने बताया, “यात्रियों ने इस घटना की सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी और वहां से हमें सूचित किया गया।”

उन्होंने बताया कि पहले तो रात में ही गश्त की गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन जब बुधवार सुबह दोबारा पटरियों के पास गश्त की जा रही थी तो एक नाबालिग सहित दो लड़के मिले जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

गोस्वामी ने दावा किया कि उन्होंने ट्रेनों पर पथराव करने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि उनका एक और साथी इसमें शामिल था।

उन्होंने कहा कि तीसरे शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)