नई दिल्ली: अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता इशफाक मीर (Ishfaq Mir) तथा बशारत अहमद (Basharat Ahmed) और सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिये सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर शुक्रवार रात कुपवाड़ा (Kupwara) के गुलगाम में हमला करवाया और इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष मोहम्मद शफी मीर (Mohammad Shafi Mir) के बेटे इशफाक (Ishfaq) के हाथ में चोट आई. असम में BJP के शासन में पिछले 5 साल में 3,439 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा था कि इशफाक एक सुरक्षा गार्ड की ओर से गोली चलाए जाने के दौरान घायल हो गया था. अधिकारियों ने कहा कि लगातार पूछताछ के बाद, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अधिक सुरक्षा पाने के लिए हमला करवाया था.
इन सभी को सोमवार को कुपवाड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच, बीजेपी ने जिलाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता जीएम मीर को 25 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)