देश की खबरें | बरेली में सोशल मीडिया के ज़रिये महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बरेली (उप्र), 20 सितंबर बरेली के इज्जतनगर थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पर सोशल मीडिया मंचों पर अकाउंट बनाकर महिलाओं और लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इज्जतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों लड़कों को फर्जी आधार कार्ड रखने, प्रयोग करने एवं फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों को भ्रमित करने तथा ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों नौशाद (23) और अमन (23) को विधिक प्रकिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के एक बयान के मुताबिक, घटना तब शुरू हुई जब दो लड़कियां परेशान दिखीं और बार-बार अपना मोबाइल फोन देखने लगीं। स्थानीय निवासियों ने इन दोनों लड़कों से संपर्क किया, जिन्होंने अपनी पहचान राहुल और सतीश के रूप में बताई।

बयान के मुताबिक, संदिग्ध परिस्थितियों के कारण दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई।

पुलिस ने कहा, ''उन्होंने महिलाओं को फंसाने के लिए सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल किया और पीड़ितों द्वारा उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर रिकॉर्ड की गई सामग्री सार्वजनिक करने की धमकी दी।''

एसएचओ ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)