नयी दिल्ली, 25 जुलाई दिल्ली और पंजाब में अवैध हथियारों की कथित तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान पंजाब के अमृतसर के रहने वाले शमसेर सिंह (26) और लवदीप सिंह (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो हथियार तस्कर दिल्ली में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए रात को करीब साढ़े नौ बजे मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के समीप आएंगे।
पुलिस ने कहा कि एक जाल बिछाया गया और पुलिस दल ने दो लोगों को थैले लेकर आते हुए देखा और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से 12 अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल बरामद की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि पांच पिस्तौल दिल्ली में अपराधियों को देने के लिए लाई गई थीं जबकि सात पिस्तौल अमृतसर के कुख्यात पेजा गिरोह के सदस्यों को दी जानी थी।
पुलिस के मुताबिक, शमसेर को 2019 में एक मोटरसाइकिल चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था और वह अमृतसर जेल में बंद था। पुलिस ने बताया कि उसने (शमसेरा ने), लवदीप के साथ मिलकर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से अवैध हथियारों खरीदने और उन्हें ऊंचे दामों में बेचने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि वे (शमसेरा और लवदीप) बुरहानपुर पहुंचे और तारा सिंह नाम के व्यक्ति से हथियार खरीदे। ये हथियार दिल्ली और पंजाब में गैंगस्टर और स्थानीय अपराधों को दिए जाने के मकसद से खरीदे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)