नोएडा (उप्र), 25 मार्च : ओडिशा से एक ट्रेन में चार लाख रुपये मूल्य का 25 किलोग्राम गांजा कथित तौर पर तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले आने वाले दो लोगों को शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि दोनों ओडिशा के पुरी से कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में गांजे के साथ सवार हुए थे, जिसे उन्होंने एक शौचालय की छत में छिपा दिया था और ग्रेटर नोएडा के दादरी जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार होने से पहले गाजियाबाद में उतरे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी जय सिंह और मूल रूप से बिहार के छपरा निवासी लाल सिंह के रूप में हुई है.’’ यह भी पढ़ें : G-20 International Yoga Festival: 25 मार्च से वृंदावन में आयोजित होगा जी-20 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, मोटा अनाज मेला
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उनके कब्जे से चार लाख रुपये मूल्य का 25 किलोग्राम गांजा जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि दोनों के खिलाफ नशीला पदार्थ निषेध (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.