Pakistan: मलाला के खिलाफ तालिबान के धमकी भरे ट्वीट के बाद ट्विटर ने अकाउंट हटाया
मलाला यूसुफजई (Photo Credits : Twitter)

पाकिस्तान, 18 फरवरी : इस धमकी के बारे में यूसुफजई (Yousafzai) ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी और पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) दोनों से पूछा कि उन पर हमला करने वाला एहसानुल्लाह एहसान कैसे सरकारी हिरासत से फरार हो गया.

एहसान को 2017 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जनवरी 2020 में एक तथाकथित सुरक्षित पनाह-गाह से फरार हो गया था, जहां उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा रखा गया था. उसकी गिरफ्तारी और फरारी दोनों की परिस्थितियों को लेकर विवाद बना हुआ है. यह भी पढ़ें : Earthquake in India and Pakistan: दिल्‍ली-NCR, पंजाब, जम्‍मू कश्‍मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके

भागने के बाद से एहसान ने उसी ट्विटर अकाउंट के जरिए पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ संवाद किया था, जिससे उर्दू में धमकी दी गई थी. उसके कई ट्विटर अकाउंट रहे हैं, जिनमें से सभी को बंद कर दिया गया है.