नयी दिल्ली, एक मई टीवीएस मोटर कंपनी की कुल वाहन बिक्री अप्रैल में 25 प्रतिशत बढ़कर 3,83,615 इकाई रही।
कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 3,06,224 वाहनों की बिक्री की थी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल में कंपनी की दोपहिया वाहन की कुल बिक्री 3,74,592 इकाई रही, जो अप्रैल 2023 में 2,94,786 इकाई थी।
घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहन बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 3,01,449 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2023 में 2,32,956 इकाई थी।
टीवीएस मोटर का निर्यात अप्रैल में 12 प्रतिशत बढ़कर 80,508 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 71,663 इकाई था।
टीवीएस के तिपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल में घटकर 9,023 इकाई रही, जो अप्रैल 2023 में 11,438 इकाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)