टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 17.5 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

टीवीएस मोटर कंपनी (Photo Credit: IANS)

नयी दिल्ली, 2 जनवरी : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिसंबर, 2019 में दोपहिया और तिपहिया कंपनी ने 2,31,571 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2,58,239 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर, 2019 में यह आंकड़ा 2,15,619 इकाई रहा था.

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,76,912 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर, 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,244 दोपहिया बेचे थे. यह भी पढ़ें : जरुरी जानकारी | टीवीएस मोटर की कुल बिक्री नवंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,22,709 इकाई पर

समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 94,269 इकाई रहा. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 73,512 वाहनों का निर्यात किया था.

Share Now

\