होल्जहौसर्न (स्विट्जरलैंड), 1 सितंबर भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक दूसरे दौर में शुक्रवार को बोगी रहित छह अंडर 66 के स्कोर से हमवतन अदिति अशोक के साथ लेडीज यूरोपीय टूर के वीपी बैंक स्विस ओपन गोल्फ में संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर है।
पहले दौर में 73 का कार्ड खेलने वाली त्वेसा का कुल स्कोर पांच अंडर 139 है और वह अदिति के साथ संयुक्त 22वें स्थान पर है। पहले दौर में दो अंडर 70 का स्कोर करने वाली अदिति ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का स्कोर किया।
खराब मौसम के कारण हालांकि कई खिलाड़ी शनिवार को अपने दूसरे दौर का खेल पूरा करेंगे।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पहले दौर में 73 का स्कोर करने वाली गौरिका बिश्नोई का दूसरे दौर में 69 का कार्ड खेला। वह दो अंडर 140 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर है।
वाणी कपूर (73, 72) भी संयुक्त 61 वें स्थान के साथ कट में जगह बनाने में सफल रही।
अमनदीप द्राल (72, 75), रिदिमा दिलावड़ी (75, 75) और आस्था मदान (81, 84) कट में जगह बनाने में विफल रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)