देश की खबरें | आधा दर्जन मामलों में वांछित फरार टीएसपीसी नक्सली अर्जुन गंझू गिरफ्तार, नक्सलियों ने सड़क उड़ायी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के चतरा जिले में टंडवा थाना क्षेत्र के

चतरा, 13 जुलाई झारखंड के चतरा जिले में टंडवा थाना क्षेत्र के

मगध- आम्रपाली कोयला परियोजना में ट्रांसपोर्टरों तथा कोल व्यवसायियों से

यह भी पढ़े | कोरोना को लेकर पुणे में जारी लॉकडाउन के बीच जारी हुआ नई गाइडलाइन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

शांति संचालन कमिटी के माध्यम से लेवी वसूलने के आरोपी नक्सली अर्जुन

गंझू को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि चाईबासा के बरकला गांव के निकट नक्सलियों ने विस्फोट कर एक पक्की सड़क को उड़ा दिया।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने रिलीज किया वीडियो, समर्थन करने वाले विधायक आए नजर- देखें वीडियो.

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा ने नक्सली अर्जुन गंझू की

गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों से नक्सली अर्जुन

पुलिस को चकमा देकर फरार था। उन्होंने बताया कि गंझू को टंडवा थाना

क्षेत्र के उसके पैतृक आवास हुम्बी से सोमवार की सुबह पांच बजे गिरफ्तार किया गया ।

झा ने बताया कि कोयला परियोजना में सक्रिय रहे नक्सली संगठन टीएसपीसी का नक्सली गंझू ट्रांसपोर्टरों और कोयला व्यवसायियों को धमकाता और डराता था तथा उनसे लेवी की वसूली करता था। उन्होंने बताया

कि लेवी के माध्यम से वसूली गयी राशि का उपयोग उग्रवादी गतिविधियों एवं

सरकार के खिलाफ किया जाता था।

उन्होंने बताया कि नक्सली सहयोगी अर्जुन गंझू पर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

इस बीच चाईबासा से मिली सूचना के अनुसार बरकला गांव में माओवादियों ने एक पक्की सड़क को विस्फोट कर उड़ा दिया। यहां से कुछ दूरी पर रविवार को नक्सलियों ने वन विभाग के पांच भवनों को विस्फोट से उड़ा दिया था।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इस घटना की जानकारी देते

हुए बताया कि नक्सलियों ने इस घटना के लिए आइईडी का इस्तेमाल किया और उनका लक्ष्य सुरक्षा बलों पर हमले का था लेकिन संयोगवश इस घटना में

सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

, इन्दु, ,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\