विदेश की खबरें | आव्रजन आदेशों पर ट्रंप के प्रस्ताव भ्रामक, विरोधाभासी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उनका यह बयान उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबामा-काल के ‘बालपन में आगमन पर कार्रवाई टाल देने’ (डीएसीए) संबंधित कार्यक्रम को खत्म करने के उनके प्रयासों को दर किनार करने के बाद आई है। डीएसीए बच्चों के तौर पर देश में आए आव्रजकों के अधिकारों की रक्षा करता है।
उनका यह बयान उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबामा-काल के ‘बालपन में आगमन पर कार्रवाई टाल देने’ (डीएसीए) संबंधित कार्यक्रम को खत्म करने के उनके प्रयासों को दर किनार करने के बाद आई है। डीएसीए बच्चों के तौर पर देश में आए आव्रजकों के अधिकारों की रक्षा करता है।
ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि वह जल्द ही अदालत की चिंताओं के निराकरण के लिये जरूरी दस्तावेज पेश करेंगे, लेकिन इस दिशा में उन्होंने अब तक कदम नहीं उठाया है।
यह भी पढ़े | सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की तबीयत बिगड़ी, किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती.
ट्रंप की सोच को लेकर नया भ्रम टेलीमुंडो न्यूज को इस महीने के शुरू में दिये एक साक्षात्कार के साथ शुरू हुआ जिसमें राष्ट्रपति ने कहा था कि वह जल्द ही “आव्रजन विधेयक पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं” और “यह बेहद अच्छा और योग्यता आधारित विधेयक है” तथा “विधेयक का एक पहलू डीएसीए होने जा रहा है।” उन्होंने कहा, “हम नागरिकता का रास्ता बनाने जा रहे हैं।”
अब समस्या यह है कि ऐसा कोई विधेयक हस्ताक्षर के लिये उपलब्ध नहीं है और बंटी हुई राय वाले इस मुद्दे पर चुनावों से चार महीने पहले और महामारी के बीच चर्चा करने की कांग्रेस की कोई मंशा नहीं दिखती।
यह भी पढ़े | यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के नेताओं ने की कोरोना वायरस कोष पर एकता की अपील.
एक अन्य साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि वह इसके बजाय “एक बड़े कार्यपालिका आदेश” पर दस्तखत करेंगे जिसमें डीएसीए शामिल होगा।
उन्होंने कहा, “लेकिन, हम इसे रख रहे हैं और हम संभवत: इसे बाहर लेकर आएंगे। हम अभी कानूनी जटिलताओं पर काम कर रहे हैं, लेकिन मैं एक कार्यपालिका आदेश के रूप में बेहद महत्वपूर्ण आव्रजन विधेयक पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं।”
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने तुरंत ही इन भ्रामक टिप्पणियों को वापस लेने की कोशिश करते हुए कहा कि ट्रंप “अमेरिकी कामगारों के हितों की और रक्षा करने के लिये योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली के लिये कार्यपालिका आदेश पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि ट्रंप “कहते रहे हैं कि वह डीएसीए के बातचीत आधारित विधायी समाधान के लिये कांग्रेस के साथ काम करने के लिये तैयार हैं” – उन्होंने कहा कि “इसमें नागरिकता शामिल हो सकती है” लेकिन “माफी” नहीं।
ट्रंप को स्पष्ट रूप से संदेश नहीं मिला।
उन्होंने मंगलवार को भ्रम को और बढ़ाते हुए कहा, “हम डीएसीए का ध्यान रखने जा रहे हैं क्योंकि मैं बहुत ज्यादा वक्त में नहीं जल्द ही करने जा रहा हूं। जल्द ही मैं नई आव्रजन कार्रवाई पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं- बेहद बड़ी योग्यता आधारित आव्रजन कार्रवाई जो डीएसीए के फैसले पर आधारित है और मैं ऐसा कर पाऊंगा।”
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मैकनेनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ट्रंप “योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली स्थापित करने के लिये एक कार्यकारी आदेश पर काम कर रहे थे” और वह “लंबे समय से कहते रहे हैं कि वह डीएसीए पर विधायी समाधान की तलाश करेंगे और इस विधायी समाधान के लिये वह कांग्रेस के साथ काम करेंगे।”
देश में फिलहाल डीएसीए के तहत करीब 6,50,000 पंजीकृत हैं और ट्रंप अगर फिर इस व्यवस्था को रद्द करते हैं तो ये लोग निर्वासन के खिलाफ संरक्षण के साथ ही देश में कानूनी रूप से काम करने के अपने अधिकार को खो देंगे।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)