डोनाल्‍ड ट्रंप ने मिसौरी एवं इडाहो कॉकस और मिशिगन जीओपी सम्मेलन में जीत हासिल की

इसी के साथ ट्रंप को अब तक 244 डेलिगेट का समर्थन मिल चुका है जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली मात्र 24 डेलिगेट के समर्थन के साथ उनसे काफी पीछे हैं.

Credit - ( Wikimedia Commons )

इसी के साथ ट्रंप को अब तक 244 डेलिगेट का समर्थन मिल चुका है जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली मात्र 24 डेलिगेट के समर्थन के साथ उनसे काफी पीछे हैं. राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए किसी भी दावेदार को कम से कम 1,215 डेलिगेट के समर्थन की आवश्यकता होगी. मिसौरी कॉकस में ट्रंप ने 100 प्रतिशत मत हासिल कर सभी डेलिगेट का समर्थन जीत लिया.

मिशिगन में रिपब्लिकन पार्टी के कुल 55 डेलिगेट में से 39 डेलिगेट का आवंटन किया गया. इस दौरान ट्रंप से सभी 39 डेलिगेट का समर्थन हासिल कर लिया. इससे पहले ट्रंप ने पिछले मंगलवार को मिशिगन का प्राइमरी चुनाव 68 प्रतिशत मतों के साथ आसानी से जीत लिया था जबकि हेली को मात्र 27 प्रतिशत मत मिले थे. इडाहो कॉकस में ट्रंप ने करीब 85 प्रतिशत मत हासिल किए. यह भी पढ़ें : टेक्सास के इतिहास की सबसे बड़ी आग को बुझाने में दमकलकर्मियों की राह में मौसमीय परिस्थितियां बनी बाधा

हेली (52) और ट्रंप के बीच पांच मार्च को ‘सुपर ट्यूजडे’ (महामंगलवार) के दिन होने वाला मुकाबला अहम होगा. देशभर के 21 राज्यों में पांच मार्च को रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव होंगे. ‘सुपर ट्यूजडे’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राइमरी चुनाव प्रक्रिया का वह दिन होता है, जब सबसे अधिक राज्यों में प्राइमरी और कॉकस चुनाव होते हैं.

Share Now

\