PM मोदी के फैन हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तारीफ में कहा कुछ ऐसा जिससे हर भारतीय को होगा गर्व

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रति अपना प्रेम और उसके नेता के साथ अच्छे तालमेल को दर्शाते हुए कहा है कि उन्हें अत्यंत सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद हैं. ह्यूस्टन में पिछले साल सितंबर में ‘हाउडी मोदी कार्यक्रम और इस साल फरवरी में अहमदाबाद में नमस्ते लंदन कार्यक्रम के बाद ट्रम्प ने मोदी की तारीफ करने का कोई अवसर नहीं गंवाया है.

पीएम मोदी/राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

वाशिंगटन, 29 मई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के प्रति अपना प्रेम और उसके नेता के साथ अच्छे तालमेल को दर्शाते हुए कहा है कि उन्हें अत्यंत सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पसंद हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) समेत प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन कुछ नेताओं में शामिल हैं, जिनके ट्रंप के साथ निकट मित्रवत संबंध हैं.

वे अकसर एक-दूसरे से बात करते हैं और उनकी बातचीत आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होती है. ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ओवल कार्यालय में व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से कहा, "मुझे मोदी पसंद है. मुझे आपके प्रधानमंत्री काफी पसंद हैं. वह अत्यंत सज्जन व्यक्ति हैं. वह शानदार काम कर रहे हैं." दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा न तो व्हाइट हाउस और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया है, लेकिन ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों से प्रतीत होता है कि वह और मोदी नियमित तौर पर एक-दूसरे से बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद: डोनाल्ड ट्रंप के दावों को नई दिल्ली ने किया खारिज, कहा- पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच 4 अप्रैल को आखिरी बार हुई थी बातचीत

ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह भारत में अपनी लोकप्रियता के बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं (कि मैं भारत में लोकप्रिय हूं). भारत के लोग मुझे पसंद करते हैं. निश्चित ही वे मुझे इस देश की मीडिया से अधिक पसंद करते हैं." ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत में भी भारत और मोदी के प्रति अपना प्रेम और स्नेह दर्शाया था.

ह्यूस्टन में पिछले साल सितंबर में ‘हाउडी मोदी कार्यक्रम और इस साल फरवरी में अहमदाबाद में नमस्ते लंदन कार्यक्रम के बाद ट्रम्प ने मोदी की तारीफ करने का कोई अवसर नहीं गंवाया है. ट्रंप के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी भारत और भारतीय अमेरिकी लोगों के प्रति प्रेम दर्शाते हुए कई बार ट्वीट कर चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\