विदेश की खबरें | ट्रंप ने एंड्रयू फर्गुसन को एफटीसी प्रमुख, किंबर्ली गिलफॉयल को ग्रीस के लिए राजदूत नामित किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

फर्गुसन लीना खान की जगह लेंगे, जो अरबों डॉलर के कॉरपोरेट अधिग्रहणों को अवरुद्ध करके तथा प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार का आरोप लगाते हुए ‘अमेजन’ और ‘मेटा’ पर मुकदमा दायर करके चर्चा का केंद्र बन गई थीं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच के जरिए किंबर्ली गिलफॉयल को ग्रीस के लिए अमेरिका का राजदूत नामित किया। गिलफॉयल लंबे समय से ट्रंप की समर्थक रही हैं और उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से उनकी सगाई हुई थी।

ट्रंप ने टॉम बराक को तुर्किये में राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की औरउन्हें ‘‘एक सम्मानित और अनुभवी आवाज’’ कहा।

फर्ग्यूसन पहले से ही एफटीसी के पांच आयुक्तों में से एक हैं, जिसमें वर्तमान में डेमोक्रेटिक पार्टी से तीन सदस्य और रिपब्लिकन पार्टी से दो सदस्य हैं।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘एंड्रयू के पास बिग टेक सेंसरशिप के खिलाफ खड़े होने और हमारे महान देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने का रिकॉर्ड रहा है।’’

जो बाइडन प्रशासन ने जिन सौदों को रोका था, उन्हें ट्रंप के नेतृत्व में नया जीवन मिलने की संभावना है।

गिलफॉयल कैलिफोर्निया की एक पूर्व अभियोजक और टेलीविजन समाचार प्रस्तोता रही हैं। उन्होंने ट्रंप के 2020 अभियान के लिए धन जुटाने के कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। ट्रंप ने उन्हें ‘‘एक करीबी दोस्त और सहयोगी’’ कहा तथा उनकी प्रशंसा की। वह 2020 से डोनाल्ड जूनियर से जुड़ी हैं। वह चुनाव की रात ‘कन्वेंशन सेंटर’ में एक साथ पहुंचीं और परिवार के साथ मंच पर मौजूद थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)