विदेश की खबरें | ट्रंप ने दो अहम राज्यों में चुनावी रैलियां कीं, वाम दल पर लगाया अमेरिकी जीवन को तबाह करने का आरोप

चुनाव के लिहाज से ट्रंप के लिए दोनों ही राज्य अहम हैं क्योंकि 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में इन दो राज्यों ने ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

एक के बाद की गई रैलियों में ट्रंप ने वाम दल पर ‘‘अमेरिका के इतिहास को मिटा देने’’ और ‘‘अमेरिकी मूल्यों को त्यागने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन लोगों को खतरे में डालेंगे।

यह भी पढ़े | इस्लामाबाद: पाकिस्तानी PM इमरान खान को विपक्षी दलों के गंभीर हमले का करना पड़ रहा है सामना, PDM ने दी चेतावनी, कहा- इमरान सरकार की उल्टी गिनती शुरू.

अपने आधार को बनाए रखने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को ‘‘अमेरिका विरोधी चरमपंथी’’ करार दिया और कहा कि उदारवादियों का यह ‘‘नैतिक कर्तव्य’’ है कि वे रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हों।

उन्होंने कहा,‘‘ आप जानते हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक वक्त अस्तित्व में ही नहीं थी।’’

यह भी पढ़े | Armenia-Azerbaijan: आर्मीनिया और अजरबैजान ने संघर्षविराम की फिर कोशिश की, रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की दोनों देशों से मॉस्को समझौते का पालन करने की अपील.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)